Jhansi Ki Rani Lakshmibai

  • साहसी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई

    देश की स्वाधीनता के लिए लड़ने व मर मिटने वाली देश की वीर तथा साहसी वीरांगनाओं में महारानी लक्ष्मीबाई (19 नवम्बर 1828 – 18 जून 1858) का नाम बड़े ही आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है। मराठा शासित झांसी राज्य की रानी और 1857 की राज्यक्रान्ति की बलिदानी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी  साम्राज्य की सेना से युद्ध करने और रणभूमि में सिर पर तलवार के वार से वीरगति को प्राप्त करने के लिए जगतप्रसिद्ध हैं। भारत देश और अपने राज्य झांसी की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश राज्य के विरुद्ध लड़ने का साहस...