सीएम हेमंत के पूर्व प्रधान सचिव को ईडी का समन, सरकार ने बनाया न्यायिक आयोग
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के पूर्व प्रधान सचिव 1994 बैच के आईएएस राजीव अरुण एक्का (IAS Rajeev Arun Ekka) की परेशानियां बढ़ गई हैं। विशाल चौधरी नामक एक पावर ब्रोकर के ऑफिस में बैठकर कथित तौर पर सरकारी फाइलें निपटाने का वीडियो वायरल होने के बाद ईडी ने उन्हें 15 मार्च को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इधर राज्य सरकार ने भी इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता इस एक सदस्यीय आयोग के अध्यक्ष...