Jio World Center

  • आज शादी के बंधन में बंधेगे RICHEST COUPLE, बनारस के यशोगान पर रखी थीम

    richest wedding: आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के साथ शादी के 7 जन्मों का वचन लेंगे. जानकारी के अनुसार मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी की सारी रस्में सम्पन्न होगी. शादी की सभी रस्में आज दोपहर 3 बजे से जियो वर्ल्ड सेंटर में शुरू होगी. सबसे पहले अनंत अंबानी की साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी. इसके बाद 'मिलनी' की रस्म होगी. 'मिलनी' की रस्म के बाद रात 8 बजे अनंत और राधिका...