उमर लड़ेंगे चुनाव, महबूबा से हटने की अपील
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने गांदरबल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने नुनेर की एक चुनावी रैली में इसकी घोषणा की। उमर अब्दुल्ला भी वहां मौजूद थे। गौरतलब है कि उमर ने चार साल पहले कहा था कि जब तक जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलता, वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है। बहरहाल, इससे पहले आखिरी चुनाव में उमर...