Job Visa Racket

  • छात्र बन रहे वीजा ठगों के सॉफ्ट टार्गेट

    students :- हाल के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी उन अवैध ऑपरेशनों का केंद्र बन गया है जो विदेशों में उज्‍जवल भविष्य की चाह रखने वाले अनगिनत छात्रों को अपना निशाना बनाते हैं। छल और हेराफेरी के इस घातक जाल में फर्जी छात्र वीजा का निर्माण तथा वितरण शामिल है, जो विदेश में अध्ययन करने का सपना देखने वाले लोगों को शिकार बनाता है। दिल्ली के फर्जी छात्र और जॉब वीजा रैकेट ने न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में चिंता बढ़ा दी है बल्कि कई छात्रों और उनके परिवारों को भी तबाह कर दिया है। इस खुलासे में हम इस...