धीरे-धीरे गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाला……
उत्तराखंड के जोशीमठ में अचानक ही भू-धंसाव नहीं हो रहा है। पर्यावरण प्रेमी अनुपम मिश्र ने ऐसे ही विकास को अच्छे विचार और अच्छे कामों का अकाल कहा था। अकाल से पहले अच्छे विचार और अच्छे कामों का अकाल आता है। उत्तराखंड में विचार के इसी अकाल का विनाश चलाया गया। जो आज भी चलाया जा रहा है। कुछ लोगों के स्वार्थी विचारों के ही कारण विकास के विनाश का खेल चल रहा है। यदि हम धरती पर यह मान कर जीते हैं कि हमारे जीने से धरती पर फर्क पड़ता है, तो चिंता की कोईबात नहीं है। लेकिन अगर...