JPC first meeting

  • वक्फ बिल पर जेपीसी की पहली बैठक

    नई दिल्ली। वक्फ कानून में बदलाव के लिए लाए गए बिल पर विचार के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी की पहली बैठक गुरुवार, 22 अगस्त को हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल इस समिति के अध्यक्ष हैं। 31 सदस्यों की इस समिति को वक्फ बिल में 44 बदलावों पर विचार करना है। समिति में भाजपा के 11 सदस्य हैं, जिनमें सात लोकसभा के और चार राज्यसभा के हैं। कांग्रेस के चार सदस्यों को इसमें जगह मिली हैं, जिनमें तीन लोकसभा के और एक राज्यसभा के हैं। कांग्रेस के चार में से तीन सदस्य मुस्लिम हैं। समिति के...