Juan Izquierdo

  • डिफेंडर जुआन इज़किएर्डो की मैदान पर गिरने से मौत

    नई दिल्ली।  उरुग्वे फुटबॉल क्लब नेशनल के डिफेंडर जुआन इज़किएर्डो (Juan Izquierdo) का इस महीने की शुरुआत में कोपा लिबर्टाडोरेस मैच के दौरान मैदान पर गिरने के बाद 27 साल की उम्र में निधन हो गया। 22 अगस्त को साओ पाउलो के खिलाफ नेशनल के मैच के दौरान अनियमित दिल की धड़कन से पीड़ित होने के बाद इज़क्विएर्डो अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। यह घटना खेल के 84वें मिनट में घटी, जिसमें इज़क्विएर्डो (Izquierdo) अन्य खिलाड़ियों के संपर्क के बिना ही गिर गया। चिकित्सा कर्मी उनकी सहायता के लिए दौड़े और गहन चिकित्सा इकाई में...