मुंबई आतंकी हमलाः अमेरिका में तहव्वुर राणा की ‘स्टेटस कांफ्रेंस’ याचिका खारिज, प्रत्यर्पण पर फैसला जल्द!
वाशिंगटन। अमेरिका की एक अदालत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमला (Mumbai Terror Attack) मामले में वांछित पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यापारी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) की अभियोजन पक्ष के साथ बैठक संबंधी याचिका (स्टेटस कांफ्रेंस) (Status Conference) यह कहते हुए खारिज कर दी कि अगले 30 दिनों में उसे भारत को प्रत्यर्पित किये जाने पर फैसला आ जाने की उम्मीद है। लॉस एंजिलीस (Los Angeles) के जिला न्यायालय के न्यायाधीश जैकलीन चूलजियान (Judge Jacqueline Chooljian) ने जून, 2021 में इस मुद्दे पर पिछली सुनवाई की थी और जुलाई 2021 में कागजातों का आखिरी सेट अदालत में सौंपा गया था।...