तो केजरीवाल को जमानत?
कुछ न कुछ गडबड है। यों राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष जज न्याय बिंदु ने जिस दंबगी और खुले में निर्णय लिख अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत दी है उससे उनका न्यायबिंदु नाम सार्थक समझ आता है। उस समय ईडी जैसी बिलबिलाई और हाईकोर्ट जाने के जो संकेत आए तो चाहे तो यह माने कि अदालती फैसला बदले समय का परिणाम है। कार्यपालिका हो या न्यायपालिका और मीडिया का व्यवहार धीरे-धीरे ही सही पर बदलेगा। या यह माने कि मोदी-शाह अब सीबीआई-ईडी की कोतवालशाही से तौबा करते हुए है? इस सिलसिले में एक कयास है कि चंद्रबाबू और नीतिश कुमार...