Jugal Kishore Sarkar Lok

  • महाकाल की तर्ज पर पन्ना में बनेगा जुगल किशोर सरकार लोक

    पन्ना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बने महाकाल लोक (Mahakal Lok) की तर्ज पर अब पन्ना (Panna) में जुगल किशोर सरकार लोक (Jugal Kishore Sarkar Lok) बनाया जाएगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पन्ना के गौरव दिवस के मौके पर किया। मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर पन्ना में जुगल किशोर सरकार लोक बनाए जाने की घोषणा की और कहा कि जुगल किशोर सरकार लोक में चारों मंदिर परिसर सम्मिलित किए जाएंगे। जुगल किशोर लोक सुझाव और सलाह लेकर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने लोगों को महाराजा छत्रसाल...