June 30

  • पैन को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी

    नई दिल्ली। करदाताओं को कुछ और समय देने के लिए पैन (Pan) को आधार (Aadhaar) से लिंक करने की तारीख बढ़ाकर 30 जून (June 30) कर दी गई है। पहले समय सीमा 31 मार्च थी। आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, 30 जून तक, लोग अपने आधार को पैन-आधार लिंकिंग (PAN-Aadhaar Linking) के लिए निर्धारित प्राधिकरण को बिना किसी परेशानी का सामना किए सूचित कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- http://लगातार बारिश से दूसरा वनडे रद्द हालांकि 1 जुलाई से, अनलिंक किया गया पैन परिणाम के साथ बेकार हो जाएगा। हालांकि पैन को 1,000...