Jyotirling Baba Kedarnath Temple

  • Uttarakhand: अब केदारनाथ धाम की यात्रा मुश्किल नहीं, रेल मार्ग से होगी आसान

    Kedarnath Yatra: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम की यात्रा बेहद कठिन है. दुर्गम रास्तों और पहाड़ों से यात्रा करनी पडती है. पहाड़ों में अचानक ही भूस्खलन होने से रास्ते बंद हो जाते है और जान का भी खतरा बना रहता है. केदारनाथ धाम में बादल फटने के बाद से भय रहने लग गया है. लेकिन अब सरकार ने इस दुविधा को आसान बना दिया है. सरकार अब केदारनाथ धाम तक रेल प्रोजेक्ट लेकर आ रही है. धारी देवी से लगभग 20 किमी रेलवे ट्रैक से दूरी तय कर यात्री रुद्रप्रयाग जिले में प्रवेश कर जाएंगे. रुद्रप्रयाग जिले...