कविता को मिली जमानत
नई दिल्ली। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को शराब नीति मामले में जमानत मिली गई है। मंगलवार, 27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े सीबीआई और ईडी दोनों के मामलों में कविता को जमानत दे दी है। साथ ही दोनों एजेंसियों को फटकार भी लगाई है। इससे पहले कविता की जमानत खारिज करते हुए हाई कोर्ट ने जो कारण बताए थे, सुप्रीम कोर्ट ने उसकी भी आलोचना की। अदालत ने पीएमएलए कानून की एक धारा की गलत व्याख्या पर भी सवाल उठाया। सर्वोच्च अदालत ने...