Kaka

  • पंजाबी सिंगर काका का लेटेस्ट सॉन्ग ‘नींद’ रिलीज

    चंडीगढ़। मशहूर पंजाबी सिंगर काका (Kaka) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 'सूरमा' से घर-घर में फेमस हुए सिंगर काका की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है। इन दिनों वह अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'नींद' (Song Neend) को लेकर चर्चाओं में हैं। काका ने यूट्यूब पर आज अपना लेटेस्ट सॉन्ग 'नींद' रिलीज किया। गाना बेहद शानदार है। गाने के लिरिक्स आपको इमोशनल कर देंगे, जिसे काका ने ही कलमबद्ध किया है। इसके साथ ही उन्होंने म्यूजिक भी कंपोज किया है। काका के साथ एक्ट्रेस शिवानी नारियाल (Shivani Nariyal) स्क्रीन पर नजर आ रही हैं। गाने में उर्दू भाषा का भी...