Kamakhya Temple

  • अंबुबाची मेला शुरू होते ही कामाख्या मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

    Kamakhya Temple :- वार्षिक चार दिवसीय अंबुबाची मेला शुरू होते ही शुक्रवार को हजारों भक्त गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचे। मंदिर का दरवाजा गुरुवार आधी रात को बंद कर दिया गया और 26 जून को फिर से खोला जाएगा। उत्सव में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के भक्तों ने मीलों की यात्रा की। ढोल की थाप तथा मंत्रोच्चार की गूंज से वातावरण उत्साह और भक्ति से भर गया। असम सरकार ने इस पवित्र मेले के शुरू होने के साथ ही तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की योजना बनाई है। पांडु बंदरगाह शिविर को सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए आश्रय...