कामिका एकादशी का पर्व आज,लक्ष्मी-नारायण को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
Kamika Ekadashi: आज बुधवार, 31 जुलाई सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी है. आज श्रावण महीने की पहली एकादशी है. सावन महीने की पहली एकादशी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. श्रावण मास में के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. कामिका एकादशी को भगवान विष्णु के साथ ही माता तुलसी की भी विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. कामिका एकादशी के व्रत से भगवान विष्णु सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं. (Kamika Ekadashi) मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को रखने से जीवन में किए गए समस्त पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है....