भोजताल पर रोप-वे और केबल कार संचालन की कवायद
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) को तालों की नगरी कहा जाता है, यहां की बड़ी झील भोज ताल है। अब इस बड़ी झील (भोज ताल) पर रोप-वे और केबल कार संचालन की कवायद तेज हो गई है। बड़ी झील के करीब से गुजरने वाली वीआईपी सड़क (VIP Road) पर यातायात का भारी दवाब होता है और इसके कम करने के वैकल्पिक रास्ते खोजे जा रहे हैं। इसी क्रम में यह पहल हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने म.प्र. सड़क विकास निगम लिमिटेड के संचालक मंडल की 43वीं बैठक में निर्देश दिए...