रेलवे का ‘सिस्टम फेल’
बिना दुर्घटना की तह तक गए रेलवे बोर्ड के सर्वोच्च अधिकारी का ऐसा बयान देना, जिससे दोष ड्राइवर पर जाता दिखे, ना सिर्फ आपत्तिजनक, बल्कि अमानवीय भी है। बुनियादी सवाल यह है कि रेलवे के सिस्टम क्यों फेल हो रहे हैं? पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास कंजनजंघा एक्सप्रेस की दुर्घटना के कुछ घंटों के अंदर ही रेलवे बोर्ड की सीईओ और अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा एलान कर दिया कि यह हादसा ‘मानवीय भूल’ का परिणाम है। यानी घटना का दोष ड्राइवर के ऊपर डाल दिया गया। मगर उसके कुछ घंटों के अंदर यह सामने आया कि जिस मालगाड़ी के...