Kanjhawala incident

  • कंझावला कांड में 11 पुलिसकर्मी निलंबित

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर की रात हुए कंझावला कार एक्सीडेंट मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है, जिसके बाद अंजलि के एक्सीडेंट का मामला हत्या का मामला बन सकता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त कार में सवार चारों आरोपी नशे में धुत थे। पुलिस पहले ही बता चुकी है कि आरोपियों ने माना है कि उनको पता था कि कार के नीचे कोई दबा हुआ है...