Kanpur Dehat Agnikand

  • मां-बेटी का अंतिम संस्कार पुलिस ने कराया

    कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान जल कर मरी मां-बेटी का अंतिम संस्कार भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच बुधवार को किया गया। शिवम ने अपनी मां और बहन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इससे पहले दोनों शवों को सरकारी गाड़ी से बिठूर के श्मशान घाट पर लाया गया। गौरतलब है कि सोमवार को कानपुर देहात में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान आग से जलकर मां-बेटी की मौत हो गई थी। गांव के लोग और परिजन इस घटना से नाराज थे और वे अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं हो रहे थे। वे आरोपियों की...