Kanpur fire

  • कानपुर में आग से पांच की मौत, गांव में मातम

    कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश)। कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में रविवार को एक झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना रूरा पुलिस घेरे के हरमऊ बंजाराडेरा (Harmau Banjaradera) गांव में हुई। सतीश कुमार, उनकी पत्नी काजल और उनके तीन बच्चे सो रहे थे, इसी बीच अचानक आग लग गई। आग (Fire) लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग में सभी जिंदा जल गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आग बुझाने का...