कानपुर आतंकी साजिश में 7 आईएस सदस्यों को मौत की सजा, 1 को आजीवन कारावास
नई दिल्ली। लखनऊ की एक विशेष राष्ट्रीय जांच अदालत (एनआईए) (NIA) की अदालत (court) ने 2017 के कानपुर आतंकी साजिश (Kanpur terror conspiracy) मामले में आईएस के सात सदस्यों (IS members) को मौत की सजा (Death Penalty) और एक को आजीवन कारावास (life imprisonment) की सजा सुनाई है। आईएस के सदस्यों पर आईपीसी, यूए (पी), शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने मोहम्मद फैसल, गॉस मोहम्मद खान, मोहम्मद अजहर, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को मौत की सजा सुनाई, वहीं मोहम्मद आतिफ...