अखिलेश विधानसभा से इस्तीफा देंगे
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी के संसदीय दल के नेता होंगे, जिसकी औपचारिकता शीघ्र ही दिल्ली् में पूरी होगी। इसी के साथ यह भी तय हो गया है कि यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। पार्टी के एक वरिष्ठे नेता ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। सपा के मुख्य प्रवक्ताय एवं राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अखिलेश यादव ही सपा संसदीय दल के नेता होंगे, इसका पहले से ही पता है, लेकिन संसदीय दल का नेता चुनने की औपचारिकता होती है और यह औपचारिकता दिल्लीव...