कर्नाटक में भाजपा के 10 विधायक निलंबित
बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। बुधवार को स्पीकर यूटी खादर ने लंच ब्रेक करने की बजाय सदन की कार्यवाही जारी रखी, जिससे नाराज होकर भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायकों ने स्पीकर के आसन की ओर कागज फेंके और हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर ने भाजपा के 10 विधायकों को विधानसभा सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित कर दिया। कर्नाटक विधानसभा सत्र से भाजपा विधायकों को निलंबित किए जाने के बाद भाजपा और जेडीएस ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है। गौरतलब है कि कर्नाटक में...