भाजपा के घोषणापत्र में ‘मुफ्त की रेवड़ियों’ की भरमार
बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मुफ्त की रेवड़ी’ की संस्कृति को देश के लिए खतरनाक मानते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें मुफ्त की रेवड़ियों की भरमार है। पार्टी ने कहा है कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो हर गरीब परिवार को रसोई गैस के तीन सिलिंडर मुफ्त मिलेंगे। गरीब परिवारों को पांच किलो अनाज हर महीने मुफ्त दिया जाएगा और साथ ही हर दिन आधा किलो नंदिनी ब्रांड का दूध भी दिया जाएगा। कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी महिलाओं को मुफ्त बस पास देने की...