सिद्धरमैया का कन्नड़ दांव कारगर नहीं
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया कन्नड़ अस्मिता की राजनीति करने के माहिर खिलाड़ी हैं। वे पिछड़ी जाति कुरुबा से आते हैं और जातीय अस्मिता का मुद्दा भी बनाए रखते हैं। लेकिन उनका ज्यादा फोकस कन्नड़ पहचान पर होता है। लेकिन ऐसा लग रहा है इस बार कन्नड़ अस्मिता का उनका दांव कारगर नहीं हो रहा है। कर्नाटक में स्थानीय लोगों के लिए निजी सेक्टर में आरक्षण देने का उनका दांव विफल हो गया लगता है। पहले कहा जा रहा था कि राज्य सरकार सौ फीसदी आरक्षण देने का बिल ला रही है। लेकिन विवाद हुआ तो सिद्धरमैया ने अपना ट्विट डिलीट...