नड्डा, मालवीय को कर्नाटक पुलिस का नोटिस
बेंगलुरू। भाजपा की ओर से सोशल मीडिया में एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मुकदमा दर्ज होने के बाद कर्नाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने इस पोस्ट की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है और चुनाव आयोग ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भाजपा को यह पोस्ट हटाने को कहा। हालांकि चुनाव आयोग ने जब तक निर्देश दिया तब तक कर्नाटक में मतदान का दिन आ गया। इसे लेकर आरोप है कि भाजपा की इस सोशल मीडिया पोस्ट में एससी...