काशीपुर में डाक्टर दंपत्ति ने आत्महत्या की
काशीपुर/नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में बुधवार को एक चिकित्सक और उनकी पत्नी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या मान रही है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। काशीपुर पुलिस मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के सिंह कॉलोनी में एक निजी अस्पताल में तैनात डॉ इंद्रेश शर्मा (Dr Indresh Sharma) अपनी पत्नी वर्षा शर्मा (Varsha Sharma) और पुत्र इशान के साथ रहते थे। आज सुबह उनके घर में दोनों के शव बरामद हुए। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी लाइलाज बीमारी कैंसर से ग्रसित थी...