‘कौसल्या सुप्रजा राम’ और ‘सप्त सागरदाचे एलो’ सिनेमाघराें में हिट
Kannada Film :- ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' और 'जेलर' के प्रचार के बीच कन्नड़ फिल्में 'कौसल्या सुप्रजा राम' और 'सप्त सागरदाचे एलो' सिनेमाघराें में हिट रही। यह दोनों फिल्में पारिवारिक दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही। 'कौसल्या सुप्रजा राम' को आईएमडीबी रेटिंग 8 और 'सप्त सागरदाचे एलो' को 9.1 रेटिंग मिली है। हालांकि 'कौसल्या सुप्रजा राम' को शुरू में 'जेलर' और 'गदर 2' की रिलीज के कारण स्क्रीन कम मिलीं थी, लेकिन फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटरों के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही। यह फिल्म, एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जो पुरुष प्रधानता के इर्द-गिर्द...