केसी त्यागी का प्रवक्ता पद से इस्तीफा
नई दिल्ली। जनता दल यू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने खुद को राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से अलग करने को कहा है। पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनकी जगह राजीव रंजन को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने चिट्ठी जारी कर इसकी जानकारी दी है। केसी त्यागी ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है...