Keadrnath flood

  • Keadrnath flood: कब खत्म होगी ये तबाही…बाबा केदार के धाम में फिर आपदा का खतरा…

    Keadrnath flood: देवभूमि उत्तराखंड में आपदाओं का दौर लगातार जारी है. इस मौसम में यहां हर समय खतरा बना रहता है. बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाकों में हर समय भूस्खलन का डर रहता ही है. 31 जुलाई को केदारघाटी में 2013 जैसी एक आपदा देखी गई थी. 2013 का आपदा से सबक लेकर SDRF की टीम ने समय रहते यात्रियों का रेस्क्यु कर लिया था. उस आपदा को अभी एक हफ्ता हुआ ही था कि खबर मिली कि केदारघाटी में फिर से पहाड़ दरक रहे है. एक हफ्ते के भीतर ही केदार घाटी में फिर से लैंडस्लाइड की घटना...