जमानत मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल
नई दिल्ली। जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी जमानत के मसले पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। केजरीवाल के वकीलों ने उनकी याचिका पर सोमवार, 24 जून को सुनवाई की मांग की है। गौरतलब है कि 21 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट की अवकाशकालीन बेंच ने ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतिम फैसला सुनाए जाने तक केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा था कि दो या तीन दिन में यानी 24 या 25 जून तक फैसला सुनाया जाएगा। तब तक विशेष अदालत से...