अमेरिका में हर दिन कुछ न कुछ अनहोना
अमेरिका में ऐसा बहुत कुछ हो रहा है जो देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। डोनाल्ड ट्रंप देश के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन पर 91 आपराधिक आरोप हैं और इस बात की प्रबल संभावना है कि उन्हें जेल के सींखचों के पीछे जाना पड़े। और अब एक नया अनहोना मामला है हाउस ऑफ रिप्रेंसटेटिव्स के स्पीकर कैविन मेकार्थी को पद से हटाने का। ट्रंप के बाद के दौर में अमेरिका की राजनीति में अराजकता, अनिश्चितता और निष्क्रियता का माहौल है।ध्यान रहे बाइडन ने उथल-पुथल भरी नाटकीय परिस्थितियों में सत्ता संभाली थी, और मेकार्थी भी अफरातफरी के...