हिमाचल प्रदेश के केलांग में शादी और त्योहारों में बीयर परोसने पर पाबंदी
केलांग (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आदिवासी बहुल लाहौल और स्पीति जिले में केलांग (Keylong) पंचायत ने त्योहारों (festivals) और शादियों (weddings) में बीयर परोसे जाने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है ताकि ऐसे आयोजनों में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाया जा सके। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंचायत प्रमुख सोनम जांगपो ने बताया कि रविवार को हुई ग्राम सभा की बैठक में शादियों और अन्य त्योहारों पर बीयर परोसने पर रोक लगाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में शादियों और अन्य समारोहों में 'बाहरी संस्कृतियों' के मिश्रण पर अंकुश...