ईरान ने सीरियाई ठिकानों पर हमलों का जवाब देने का लिया संकल्प
तेहरान। ईरान (Iran) ने सीरिया (Syria) में आतंकवाद से लड़ने के लिए स्थापित ठिकानों पर किए गए हमलों का जवाब देने का संकल्प जताया है। समाचार एजेंसी ने जानकारी दी कि ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता, कीवन खोसरावी (Keyvan Khosravi) ने कुछ अमेरिकी अधिकारियों द्वारा हाल ही में ईरान पर लगाए गए आरोपों के जवाब में चेतावनी दी। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि अमेरिकी पक्ष ने झूठे आरोपों का इस्तेमाल करते हुए संभावित परिणामों से बचने के लिए दोषारोपण का सहारा लिया। खोसरावी ने कहा कि ईरान ने सीरिया...