खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार की हत्या
नई दिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान (pakistan) में लाहौर के नवाब कस्बे में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने वांछित खालिस्तानी (khalistan) आतंकवादी (terrorism) परमजीत सिंह पंजवार (paramjit singh Panjwar) की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि खालिस्तान कमांडो फोर्स-पंजवार समूह (Khalistan Commando Force-Panjwar Group) के प्रमुख 63 वर्षीय पंजवार को सिर में जानलेवा गोली मारी गई। डॉन समाचार पत्र ने पुलिस के हवाले से बताया कि जब हमला हुआ पंजवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अपने अंगरक्षक के साथ सनफ्लॉवर हाउसिंग सोसाइटी में अपने आवास के पास मॉर्निंग वॉक कर रहा था। पंजवार के सिर में घातक गोली मारी...