खालिस्तान प्रमुख की कनाडा में हत्या
Khalistan Tiger Force chief murder :- खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में एक गुरद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। नयी दिल्ली में अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। निज्जर भारत में अति वांछित आतंकवादियों में शामिल था जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में जालंधर के भारसिंघपुर गांव का रहने वाला निज्जर कनाडा के सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरद्वारा साहिब के पार्किंग स्थल में रविवार को स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर करीब 30 मिनट पर एक कार में मृत मिला था और...