नेताओं का जमीन का मोह छूटता नहीं
भारत के नेताओं को जितना सत्ता का मोह है उतना दुनिया के संभवतः किसी देश के नेताओं को नहीं होता होगा। तभी भारत के नेता हर हाल में सत्ता में बने रहना चाहते हैं। यह बात एमएलए, एमपी और मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पर समान रूप से लागू होती है। सत्ता के प्रति इस दिवानगी का मुख्य कारण ताकत और धन इकट्ठा करना होता है। यह अलग बात है कि नेता धन और ताकत की अपनी दिवानगी के ऊपर जनता की सेवा का मुलम्मा चढ़ाए रखते हैं। धन में भी एक कॉमन फैक्टर यह है कि सबको...