रूसी मिसाइलों का यूक्रेन के खारकीव सहति कई शहरों पर ताबड़तोड़ हमला
कीव। रूस (Russia) ने बृहस्पतिवार को तड़के यूक्रेन (Ukraine) के कई शहरों में ऊर्जा बुनियादी सुविधाओं को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले (missile attack) किए। यूक्रेन के अधिकारियों और मीडिया ने यह जानकारी दी। कई सप्ताह के बाद इस तरह के अंधाधुंध मिसाइल हमलों के कारण पूरे यूक्रेन में चेतावनी संबंधी सायरन बजने लगे। यूक्रेन के मीडिया के अनुसार, देश के कई क्षेत्रों में वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है। पूर्वोत्तर खारकीव (Kharkiv) क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव (Governor Oleh Sinihubov) ने खारकीव पर 15 से अधिक हमलों की जानकारी दी। खारकीव यूक्रेन का...