Khatushyamji temple

  • RAJASTHAN BUDGET2024: राजस्थान के पहले बजट में लक्ष्मी का नाराज होना, स्पीकर का ऐसा तंज क्यों…

    राजस्थान सरकार का पहला फुल बजट 10 जुलाई बुधवार को पेश हुआ. राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में फुल बजट को पेश किया. वित्त मंत्री का भाषण शुरू हुआ तो जाहिर सी बात है विपक्ष की रोका-टोकी तो होनी ही थी. सदन की कार्यवाही से पहले विपक्ष का हल्लाबोल देखने को मिलता है. इस बार तो वैसे भी विपक्ष के पास नीट पेपर लीक का मुद्दा है. जैसे ही वित्त मंत्री दीया कुमारी का भाषण शुरू हुआ तो विपक्ष की रोका-टोकी हुई. इस पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने रोकते हुए कहा- चुप हो जाएं नहीं तो...