बागेश्वर के 22 बच्चों का सैनिक स्कूल के लिए चयन
बागेश्वर। उत्तराखंड एक पर्वतीय राज्य है जिसमें लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पहाड़ है, तो 30 प्रतिशत हिस्सा मैदान है। पहाड़ के सरकारी स्कूलों का हाल किसी से छिपा नहीं है, लेकिन यहां कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जिन्होंने शिक्षा को सिर्फ नौकरी न मानकर अपना मिशन बनाया है। और इस पर वो लगातार काम भी कर रहे हैं। बागेश्वर (Bageshwar) के कपकोट में स्थित प्राइमरी स्कूल (primary school) के प्रधानाचार्य ख्याली दत्त शर्मा (Khayali Dutt Sharma) ऐसी ही शख्सियत हैं। इनके स्कूल के एक दो नहीं बल्कि पूरे 22 बच्चे सैनिक स्कूल (Sainik School) के लिए चयनित हुए हैं। ख्याली...