किआ के नए मॉडल सेल्टोस को पहले दिन रिकॉर्ड बुकिंग
Kia India वाहन विनिर्माता किआ इंडिया के एसयूवी मॉडल सेल्टोस के नए संस्करण की बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन रिकॉर्ड 13,424 बुकिंग मिलीं। किआ इंडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा, इनमें से 1,973 बुकिंग के-कोड के जरिये की गईं। यह सेल्टोस के मौजूदा ग्राहकों को उच्च-प्राथमिकता वाली आपूर्ति की पहुंच देने वाला एक विशेष कार्यक्रम है। सेल्टोस के नए संस्करण के लिए बुकिंग की शुरुआत 14 जुलाई को हुई है। किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस मध्यम...