kilkari

  • ‘किलकारी’ की रंगमंचीय गूंज

    भोपाल। कुछ साल पहले चर्चित फिल्म ’सुपर-30’ का निर्माण हुआ था। इस फिल्म में कलाकारों के चयन के लिये प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पटना आये हुए थे। उन्होंने फिल्म के लिये जिन 30 बच्चों का चयन किया उसमें 16 बच्चे वे थे जो किलकारी पटना में रंगमंच का प्रशिक्षण ले रहे थे। बड़े गर्व और खुशी के साथ किलकारी के रंग प्रशिक्षक रवि मुकुल बताते हैं कि किलकारी में रंग प्रशिक्षण ले रहे बच्चे थियेटर में तो सक्रियता से काम कर ही रहे हैं, साथ ही रियलिटी शो और फिल्मों में भी उनको काम करने का मौका मिल रहा...