दुमका में संदेहास्पद परिस्थिति में विवाहिता की मौत मामले में पति गिरफ्तार
दुमका। झारखंड में दुमका जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को एक महिला का शव बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी इलाके में 26 वर्षीय बसंती मोहली (Basanti Mohli) की संदेहास्पद मौत हो गई है। बसंती का शव उसके घर से बरामद किया गया है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मुफस्सिल थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतका की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर...