उत्तर कोरिया ने परमाणु हमला करने में सक्षम ड्रोन का किया परीक्षण
सोल। उत्तर कोरिया (North Korea) ने शनिवार को कहा कि उसने इस सप्ताह पानी के नीचे परमाणु हमला (Nuclear Attack) करने में सक्षम ड्रोन (Drone) का एक और परीक्षण किया है, जिससे इस हथियार की विश्वसनीयता और घातक मारक क्षमता की पुष्टि हुई है। प्योंगयांग की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने 4-7 अप्रैल के बीच हाइल-2 अंडरवाटर रणनीति हथियार प्रणाली का परीक्षण किया। योनहाप समाचार एजेंसी ने केसीएनए के हवाले से कहा, यह प्रणाली उत्तर कोरिया के सशस्त्र बलों की एक लाभप्रद और संभावित सैन्य क्षमता के रूप में काम करेगी, जो दुश्मनों की...