किरण चौधरी की काट क्या है?
हरियाणा में भाजपा ने किरण चौधरी को तोड़ कर बड़ा दांव चला है। राज्य के सबसे बड़े जाट परिवारों में से एक चौधरी बंशीलाल की बहू किरण चौधरी कांग्रेस की महत्वपूर्ण नेता रही हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा उनको राज्यसभा भेजेगी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को उनकी पारंपरिक तोशाम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा। इस मामले में हो सकता है कि भाजपा परिवारवाद के आरोपों की परवाह नहीं करे। तभी कांग्रेस की ओर से काट खोजी जा रही है। ऐसे नेता की तलाश हो रही है, जो किरण और श्रुति चौधरी के असर को कम कर...