मोदी ने तीसरी बार PM पद संभालते ही किसानों का किया भला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में 71 मंत्रियों ने शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने के बाद आज अपने कार्यालय पहुंचे और तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार सभांलते हुए अपने पहले निर्णय में प्रधानमंत्री किसान निधि की 17 वीं किस्त जारी करने की मंजूरी देने वाली फाइल पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी सुबह अपने कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला। उन्होंने सबसे पहले किसान निधि की किश्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा...