डॉक्टरों ने तेज किया आंदोलन
कोलकाता। आरजी कर अस्पताल की जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के खिलाफ 36 दिन से प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। शनिवार को ममता बनर्जी के साथ वार्ता का दूसरा प्रयास विफल होने के बाद डॉक्टरों ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया। रविवार को उनके आंदोलन में पूर्व सैन्यकर्मी भी शामिल हो गए। जूनियर डॉक्टरों ने रविवार को महानगर में महारैली निकाली और साथ ही हड़ताल व स्वास्थ्य भवन के सामने धरना जारी रखने की भी घोषणा की। इस बीच सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सबूत...