ममता ने मोदी को लिखी चिट्ठी
कोलकाता। जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और जघन्य हत्या के मामले में चौतरफा घिरी पश्चिम बंगाल सरकार की मुखिया ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि देश में हर रोज दुष्कर्म के 90 मामले सामने आते हैं। इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनना चाहिए। माना जा रहा है कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना को देश में होने वाली 90 घटनाओं में से एक बताने और इससे ध्यान हटाने के लिए ममता ने यह चिट्ठी लिखी है। गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को...